ये बकरा शेर तेंदुए ओर बाघ के पास 20 बार शिकार के लिए छोड़ा-हर बार बच निकला

भोपाल. कूनो पालपुर अभयारण्य इन दिनों चर्चा में है. पीएम नरेन्द्र  मोदी ने दो दिन पहले ही यहां नामीबिया से लाए गए चीते छोड़े हैं. हमारे चेनल मिर्ची तो नहीं लगी की टीम भी कूनो पालपुर अभयारण्य पहुंची और यहां की सैर कर देखा कि विदेशी चीते यहां किस हाल में हैं और क्या कर रहे हैं. कूनो में घूमते वक्त कुछ दिलचस्प बातें और किस्से भी सुनाई दिए.

देश में 70 साल बाद चीते लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर को इन चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. मिर्ची तो नहीं लगी की टीम जब कूनो नेशनल पार्क में पहुंची तब ये चीते आराम कर रहे थे. जैसे ही बाड़े की दूसरी तरफ उन्होंने कर्मचारियों की आहट सुनी तो वे तुरंत चौंकन्ने होकर तन कर खड़े हो गए. चीतों को देखकर पता चलता है कि वे जल्द ही यहां के हालात और माहौल से सामंजस्य बैठा लेंगे. और संतुलन भी बना लेंगे. कूनो नेशनल पार्क को चीतों का ब्रीडिंग सेंटर बनाने की योजना है. उम्मीद है कि ये एशिया में चीतों का सबसे बड़ा ब्रीडिंग सेंटर बनकर उभरेगा.


 

दिलचस्प कहानी
यहां कूनो की एक दिलचस्प तस्वीर भी दिखी. ये कहावत तो सबने सुनी होगी कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. दूसरी ये कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी. यहां एक ऐसा ही बकरा है जिस पर ये कहावत सटीक बैठती है. ये बकरा बेहद ख़ास है.

 

ये बकरा शेर तेंदुए ओर बाघ के पास 20 बार शिकार के लिए छोड़ा-हर बार बच निकला
इस बकरे को आज तक करीब 20 बार तेंदुए और बाघ जैसे जंगली जानवरों के शिकार के लिए बाड़े में छोड़ा गया लेकिन हर बार ये बच निकला. अब तक किसी ने इसका शिकार नहीं किया. तेंदुए शेर तो जंगल से बाहर निकलकर बकरियों का शिकार कर लेते हैं, लेकिन ये बकरा बाड़े में होकर भी शिकार से बच गया. उन्होंने तब भी इसका शिकार नहीं किया, जब ये उनकी जद में मौजूद था. दरअसल कूनो पार्क में चीतों के आने से पहले तेंदुओं को पकड़ा जा रहा था.इस दौरान बकरे को बाड़े में बांधा गया था लेकिन किसी तेंदुए ने बकरे पर अटैक नहीं किया. हालांकि तेंदुए फिर भी पकड़ लिए गए. इस बकरे की खुशकिस्मती से सब हैरान हैं. लेकिन एक कहावत और है…’बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी’…अब देखना है कि क्या चीतों से ये बकरा बच पाता है.

Read More

भाई जिसने हमारे त बिना मांगे सब दे दिया उस महीपाल न हम कैसे छोड़ सके है,पानीपत वालो ने अच्छे कर्म किए थे जो महीपाल ढांडा जैसा MLA मिला है,हमारे त नरक आली ज़िंदगी त मुक्ति दिलाई है महीपाल ढांडा ने

(एक संवाद पानीपत ग्रामीण विधानसभा की जनता से )

आज हरियाणा की राजनीति मे एक जाना माना चेहरा है महीपाल ढांडा 
जो जाने जाते है अपने हल्के के विकास ओर अपनी बेदाग छवि के कारण |

🌴🌴गन्ना किसानो को दिलवाई 400 करोड़ के करीब की शुगरमिल की शौगात 🌴🌴

पानीपत मे यमुना क्षेत्र के ओर GT रोड के साथ
 लगते क्षेत्र मे काफी मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है लेकिन पानीपत शुगरमिल काफी पुराना व उसकी गन्ना पिड़ाई की क्षमता कम होने के कारण पानीपत व उसके आसपास के क्षेत्र के किसानों को अपना गन्ना यूपी,पंजाब व हरियाणा के अन्य मीलों में भेजना पड़ता था जिससे पानीपत के किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन महीपाल ढांडा के प्रयासों से पानीपत को करीब 400 करोड़ की सौगात मिली और पानीपत में पुराने मील से करीब 4 गुणा ज्यादा पीड़ाई की क्षमता का एक नया शुगरमिल लगाया गया ।

 महीपाल ढांडा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की जब शुगरमिल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री डाहर मे पहुचे तो वहा पहुची हुई जनता मे से 90 % जनता उनके विधानसभा क्षेत्र से थी |क्योकि महीपाल ढांडा इस रेली के संयोजक थे तो उन्होने इस आयोजन के लिए खूब मेहनत की थी 





उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस जनता को देखकर समझ जाएँगे


2014 मे सत्ता परिवर्तन से पहले हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओ में से अगर किसी विधानसभा के निवासियों का जीवन सबसे दयनीय हालत में था तो वो विधानसभा थी पानीपत जिले की "पानीपत ग्रामीण विधानसभा (24)"


अब जब हरियाणा की बीजेपी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने की ओर बढ़ रही है तो हमारे संवाददाता ने इस विधानसभा का दौरा किया और इस विधानसभा के लोगो से उनके विधायक के कार्यो के बारे में राय जानी ............
इस विधानसभा से 2014 मे पहली बार चुनकर आए युवा व् जोशीले विधायक  महीपाल ढांडा ने अपनी विधानसभा में जो अबतक विकासकार्य करवाए है उनकी बहुत ही तारीफ हो रही है , इस तारीफ का सबसे मुख्य कारण है इस विधानसभा में बसने वाली   79 अवैध कॉलोनीयो  की जनता , जो की पिछली कांग्रेस और चौटाला सरकारों के करीब 30 साल के शासन के दौरान नरकीय जीवन जी रहे थे,  महीपाल ढांडा  ने इन  कॉलोनीयो को ना सिर्फ वैध करवाया बल्कि इनमे जो गलिया व् सडके पिछली सरकारों के 30 साल के कार्यकाल में भी नहीं बन पायी उनको बनवाया ,जिसकी बदोलत जनता ने उन्हे 2019 मे फिर से जीत दिलाई ,ओर जीत ही नहीं बल्कि 2014 के मुक़ाबले 2019 मे करीब 6000 वोट ज्यादा प्राप्त की |

पानीपत ग्रामीण विधानसभा की जनता से बात करते हुए हमारे संवाददाता को लोगो ने बताया के पिछले 30 सालो से हमे पता ही नहीं था के विकास किस चिड़िया का नाम है ,  महीपाल ढांडा MLA बना तो हमे इस नरकीय जीवन से मुक्ति मिली, आज तक जो भी विधायक इस विधानसभा से चुनकर आया था उन्होंने सिर्फ अपनी ज़ेबे भरने का काम किया है,पहली बार उन्हें ऐसा विधायक मिला है जो जनता की बीच रहता है और 100 % ईमानदार है ...........

अपने कार्यकाल में सबसे अधिक  धर्मशालाओ का निर्माण करवाया 

 
इन कॉलोनियो की जनता ने बताया की उन्हें अब से पहले जब भी अपने परिवार में किसी बच्चे की शादी करनी पड़ती थी तो उन्हें महंगे गार्डनो व् होटलों  में 40-50 हजार  रूपये का किराया देना पड़ता था लेकिन जब से महीपाल ढांडा MLA बने है उन्होंने हर वार्ड में प्रत्येक समाज की धर्मशालाओ का निर्माण करवाया है जिसमे वो अपने बच्चो की शादी व् अन्य सामाजिक आयोजन अब बड़े आराम से कर लेते है  और उन्हें अब कोई किराया नही देना पड़ता ........


लोगो ने बताया के 
इससे पहले जो भी विधायक या 
सांसद इस एरिया को मिले थे 
वो अपने कार्यकाल मे हमे ये सुविधा नहीं उपलब्ध करवा पाए 
लेकिन महीपाल ढांडा ने उनकी इस जरूरत को समझा 
ओर हर वार्ड मे बहुत  ही शानदार धर्मशालाये बनवाई 

 


जनता बोली महीपाल ढांडा ओर अधिक मतो से जीतेंगे तीसरी बार .......

हमारे संवाददाता ने जब पानीपत ग्रामीण की जनता से पूछा कि अगर अबकी बार फिर से महीपाल ढांडा चुनाव में उतरते है तो क्या अबकी बार आप लोग फिर से महीपाल ढांडा को वोट करेंगे ? क्योकि पानीपत ग्रामीण विधानसभा मे बहुत से लोगो की चाहत रहती है चुनाव लड़ने की ,ओर बहुत से नेता जनता के बीच भावी विधायक बनकर घूम रहे है ||



तो एक युवा ने जवाब  दिया :- साहब,अबतक तो हमारा पाला चोर और ठगों से ही पड़ा था ,महीपाल ढांडा जी के रूप में बड़ी मुस्किल से हमे नेकदिल और ईमानदार नेता मिला है ,और हम इस नेता को किसी भी कीमत पर खोना नही चाहेंगे,बरसाती मेंढक आएंगे ओर जाएँगे लेकिन  जिसको हमने करीब 8 साल परखा है आजतक उसमे हमे कोई कमी नहीं मिली वो हमारी हर कसोटी पर खरा उतरा है तो हम ओर चोरों के बहकावे मे क्यो आएंगे ओर भाई जिसने हमारे त बिना मांगे सब दे दिया उस महीपाल न हम कैसे छोड़ सके है,पानीपत वालो ने अच्छे कर्म किए थे जो महीपाल ढांडा जैसा MLA मिला है,हमारे त नरक आली ज़िंदगी त मुक्ति दिलाई है महीपाल ढांडा ने 

युवा ने बहुत ही जोश मे आकर कहा -आप नहीं जानते महीपाल ढांडा के रूप में हमे भगवान मिला है |
(राजनीति मे किसी नेता के लिए इतना जनून कभी कभी ही देखने को मिलता है )



 
Read More

 भाजपा युवा मोर्चा के नेता कपिल राणा एक उभरता सितारा 


  • भाजपा हरियाणा मे आज सबसे मजबूत पार्टी है ,ओर इसका श्रेय जाता है उसके कर्मठ कार्यकर्ताओ को,जो बिना किसी स्वार्थ के दिन रात पार्टी को मजबूत करने मे लगे रहते है,ऐसा ही एक सितारा है पानीपत युवा मोर्चा मे जिलमहामंत्री के पद कार्यरत युवा चेहरा कपिल राणा | 

  • भाजपा एक ऐसी पार्टी जो कब  किस छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी ज़िम्मेदारी देकर फर्श से अर्श पर पाहुचा देती है ऐसा किसी अन्य दल मे संभव नहीं है |
विरोधी दल नहीं है भाजपा की लोकप्रियता के आस पास भी |
  • ‘भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित पार्टी है, हम एक विचार लेकर चले हैं और लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जबकि देश में तमाम विपक्षी पार्टियां परिवारवाद को बढ़ावा देने की वजह से लगातार पिछड़ रही हैं।’ उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के युवा जिलामहामंत्री कपिल राणा ने एक धर्मशाला में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कही ।पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को आने वाले हिंदुपर्व नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जहां एक राष्ट्र, एक विधान, एक प्रधान के लिए कश्मीर में सर्वोच्च बलिदान दिया, वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक व्यवस्था का लाभ पहुंचाने का विचार दिया।
  • कपिल राणा ने कहा कि विरोधी दल जब तक हमारे एक कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं तब तक हमारा अगला कार्यक्रम आरंभ हो जाता है। जिला महामंत्री ने कहा कि भाजपा की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली विचारधारा है।यही कारण है कि आज हमारे 18 करोड़ सदस्य हैं और केंद्र के साथ 18 राज्यों में हमारी सरकारें हैं।|


  •  भाजपा की असली ताकत है उसके निष्ठावान कार्यकर्ता 

  • कपिल राणा युवा मोर्चा में एक उभरते सितारे हैं और तन मन धन से पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं जिससे भाजपा पानीपत जिले में मजबूत हो रही है उनकी मेहनत को देखकर भाजपा आने वाले दिनों में उनको अन्य जिम्मेदारी भी दे सकती है जिसमें आगामी नगर निगम चुनाव हो सकते हैं या उनको संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर प्रदेश स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। राजनीतिक जानकारों से बात करने पर हमें पता चला है के कपिल राणा आने वाले दिनों में किसी वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ सकते है हालांकि जब हमने इस बारे में उनसे बात की तो उन्होंने कहा के वो भाजपा के एक छोटे से कार्यकर्ता है और भाजपा की सेवा में लगे हुए है पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देती है वो उसको बखूबी निभाते है । 

  • उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत उसके सब कार्यकर्ता है। संगठन की शक्ति बनकर वो भी लोगों के बीच जाते हैं और सामाजिक एकरूपता बनाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पाने के लिये कभी जाति के आधार पर तो कभी धर्म के आधार पर तो कभी सामाजिक आधार पर समाज में संघर्ष की स्थिती पैदा कर रही है लेकिन भाजपा का एक ही नारा है :- सबका साथ-सबका विकास

Read More