AAP कार्यकर्ता लड़कियों की आड़ में ले जा रहे थे 1.32 करोड़ रुपए, हाई_वे पर पकड़े गए

AAP कार्यकर्ता लड़कियों की आड़ में ले जा रहे थे 1.32 करोड़ रुपए, फिर सामने आई ये कहानी





  500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद मोटी रकम रखने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। यह लोग अपने रुपए को सुरक्षित करने के लिए इधर- उधर दौड़ भाग कर रहे हैं। यूपी  के इलाहबाद  में पुलिस ने ऐसे ही मामले में पांच लड़कियों सहित 12 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने तीन गाड़ियों में ले जाई जा रही 1.32 करोड़ की नई और पुरानी करंसी बरामद की है। आयकर विभाग के हवाले की गाड़ी...

- इलाहबाद  जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान  हाईवे पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए जप्त किए।
- पुलिस इस मामले में पांच लड़कियों सहित 12 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

-पकडा गया युवक  यूपी से आम आदमी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके  एक उमीदवार का साला बताया जा रहा है

पुलिस को शक नहीं हो इसलिए बिठाई थी गाड़ियों में लड़कियां
- इलाहबाद  में पकड़े गए लोगों में दिल्ली की त्रिलोकपुरी विधानसभा से आमआदमी पार्टी का एक मंडल सचिव  हरेंदर भी शामिल है।
- हरेंदर  ने बताया कि वह इन रुपयों को एडजस्ट करने के लिए दिल्ली ले जा रहा था। पुलिस को शक नहीं हो इसलिए गाड़ियों में लड़कियों को ले जाया जा रहा था।
- नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने इनकी गाड़ियों की तलाशी ली। जब पुलिस की टीम ने बैगों को उठाया तो उसमें साधारण वजन अधिक वजन लगा। बैग को खोलकर देखा गया तो सभी बैगों में नोट भरे हुए थे।
- जब पुलिस ने इन नोटों के बारे पूछताछ की तो ये लोग पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे।
- आरोपियों की तरफ से कोई संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने एक करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए जप्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है।
-रविवार को इलाहबाद  की आयकर विभाग की टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोग इलाहाबाद  के है।

Facebook Comment