पानीपत वालो ने अच्छे कर्म किए थे जो महीपाल ढांडा जैसा MLA मिला है,हमे नरकीय जीवन से मुक्ति दिलाई है महीपाल ढांडा ने

पानीपत वालो ने अच्छे कर्म किए थे जो महीपाल ढांडा जैसा MLA मिला है,हमे नरकीय जीवन से मुक्ति दिलाई है महीपाल ढांडा ने


(एक संवाद पानीपत ग्रामीण विधानसभा की जनता से )

करीब 4 साल पहले हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओ में से अगर किसी विधानसभा के निवासियों का जीवन सबसे दयनीय हालत में था तो वो विधानसभा थी पानीपत जिले की "पानीपत ग्रामीण विधानसभा (24)"



अब जब हरियाणा की बीजेपी सरकार अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है तो हमारे संवाददाता ने इस विधानसभा का दौरा किया और इस विधानसभा के लोगो से उनके विधायक के कार्यो के बारे में राय जानी ............
इस विधानसभा से पहली बार चुनकर आए युवा व् जोशीले विधायक  महीपाल ढांडा ने अपनी विधानसभा में जो कार्य करवाए है उनकी बहुत ही तारीफ हो रही है , इस तारीफ का सबसे मुख्य कारण है इस विधानसभा में बसने वाली   79 अवैध कॉलोनीयो  की जनता , जो की पिछली कांग्रेस और चौटाला सरकारों के करीब 30 साल के शासन के दौरान नरकीय जीवन जी रहे थे,  महीपाल ढांडा  ने इन  कॉलोनीयो को ना सिर्फ वैध करवाया बल्कि इनमे जो गलिया व् सडके पिछली सरकारों के 30 साल के कार्यकाल में भी नहीं बन पायी उनको बनवाया , पानीपत ग्रामीण विधानसभा की जनता से बात करते हुए हमारे संवाददाता को लोगो ने बताया के पिछले 30 सालो से हमे पता ही नहीं था के विकास किस चिड़िया का नाम है ,  महीपाल ढांडा MLA बना तो हमे इस नरकीय जीवन से मुक्ति मिली, आज तक जो भी विधायक इस विधानसभा से चुनकर आया था उन्होंने सिर्फ अपनी ज़ेबे भरने का काम किया है ,पहली बार उन्हें ऐसा विधायक मिला है जो जनता की बीच रहता है और 100 % ईमानदार है ...........
अपने कार्यकाल में सबसे अधिक  धर्मशालाओ का निर्माण करवाया  




इन कॉलोनियो की जनता ने बताया की उन्हें अब से पहले जब भी अपने परिवार में किसी बच्चे की शादी करनी पड़ती थी तो उन्हें महंगे गार्डनो व् होटलों  में 40-50 हजार  रूपये का किराया देना पड़ता था लेकिन जब से महीपाल ढांडा MLA बने है उन्होंने हर वार्ड में कई धर्मशालाओ का निर्माण करवाया है जिसमे वो अपने बच्चो की शादी व् अन्य सामाजिक आयोजन अब बड़े आराम से कर लेते है  और उन्हें अब कोई किराया नही देना पड़ता ........


      महीपाल ढांडा पिछली बार से ज्यादा मतो से जीतेंगे अबकी बार .......

हमारे संवाददाता ने जब पानीपत ग्रामीण की जनता से पूछा के -अगर अबकी बार फिर से महीपाल ढांडा चुनाव में उतरते है तो क्या अबकी बार आप लोग फिर से महीपाल ढांडा को वोट करेंगे ???????

तो एक बुजुर्ग ने भावुक होते हुए जवाब दिया :- साहब,अबतक तो हमारा पाला चोर और ठगों से ही पड़ा था ,महीपाल ढांडा जी के रूप में बड़ी मुस्किल से हमे नेकदिल और ईमानदार नेता मिला है ,और हम इस नेता को किसी भी कीमत पर खोना नही चाहेंगे...............आप नहीं जानते महीपाल ढांडा के रूप में हमे भगवान मिला है 
  (और इतना कहकर बुजुर्ग ने अपने बूढी आँखों से छलक रहे आंसुओ की कपड़े से पोंछ लिया )


पानीपत की पल पल की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए, धन्यवाद 

Facebook Comment