इस देश का यही कानून है

इस देश का यही कानून है

एक बात तो साफ हे पकिस्तान हम से बेहतर हे
क्यू एक बन्दे ने भारत का झेण्डे कया लहराया.उस को 10 साल की सजा दी गई पर किसी भी पकिस्तान के राज़ नेता ने विरोध नहीँ किया,
.
.पर यहाँ तो तो रंडी की औलाद जिनके बाप का कोई अता पता नहीँ
.और ओ रंडी की औलाद jnu मे जा के भारत माता के खिलाफ बोलाता हर.
अरे कॉंग्रेस के हिंदू समर्थ को कूछ शर्म करो राजनीति अपनी जगह पर माँ तो एक है

सौजन्य से मिर्ची तो नही लगी

Read More

मिर्ची तो नही लगी


एक लड़की और एक लड़का
बस स्टॉप पे खड़े थे…???॰
.
लड़का:- अच्छी लिपिस्टिक है!
.
लड़की:- थैँक्स!
.
.
. ॰लड़का:- बालियाँ भी अच्छी है!
.
.
लड़की:- थैँक्स!॰
.
लड़का:- नेकलेस भी बहुत प्यार है
.
.
. लड़की:- थैँक्स भाईया जी!॰ 😀
.
लड़का:- कमाल है….
.
.
. फिर भी “चूड़ैल” लग
रही हो
Read More

पसंद आये तो शेयर करे ।।

मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता'''

रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता''''

रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर''''

जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता'''
जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए

बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये

🙏😃🌹😃🙏
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।

अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें . 👌👌👌👌🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👌👌🌷🌷🌷🌷🌷
.
Read More

एक चीता सिगरेट का कश
लगाने ही वाला था कि अचानक
चूहा वहाँ आया और बोला,
"भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
.
"चीता चूहे के साथ चल दिया।
आगे हाथी कोकीन ले रहा था,
चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ,देखो जंगल
कितना खूबसूरत है।
"हाथी भी साथ चल दिया।
आगे बंदर हुक्का पी रहा था ,
चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
"बंदर भी साथ चल दिया।
आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था,
चूहे ने उसे भी वही कहा।
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6
थप्पड़ मारे।
हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?
शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही
सबको पूरी रात जंगल घुमाता है।
Read More

यह कंकड़ पत्थर रेत नहीं यह तो माता है माता है

युग-युग से रक्त लिए आता यह देश -धरम का नाता है
यह तो माता है माता है यह कंकड़ ।

पुत्रों की बाहों का बल ही
है मापदण्ड अधिकारों का
जिसके चरणों में साहस है
वह बनता स्वामी तारों का
पर जिसकी होती परंपरा -
घर उसका ही कहलाता है
यह देश...

समझौते सौदेबाजी से
माता का न्याय नहीं होता
जिसमें मृग-नायक भाव भरा
वह सिंह-सुवन जगता-सोता
पौरुष का प्रखर प्रभाव लिये
माता का नाम बढ़ाता है
यह देश...
.
माता के प्रश्न न हल होते
कायर जन के संख्या बल से
इकला दिनकर तम को हरता
लाखों जुगनू से बढ़कर के
जिसमें है सर्वदमन का बल
वह भारत-भाग्य विधाता है
यह देश धरम का नाता है
यह कंकड़ पत्थर रेत नहीं यह तो माता है माता है
युग-युग से रक्त लिये आता यह देश-धरम का नाता है।


Read More