महीपाल ढांडा ने अपने प्रतिद्वन्दी धारा सिंह रावल को उनके ही घर में करवा दिया अपनी ताकत का अहसास ..

महीपाल ढांडा ने अपने प्रतिद्वन्दी धारा सिंह रावल को उनके ही घर में करवा दिया अपनी ताकत का अहसास ..

महीपाल ढांडा ने अपने प्रतिद्वन्दी धारा सिंह रावल को उनके ही घर में करवा दिया अपनी ताकत का अहसास  .......

पानीपत ग्रामीण विधानसभा  से मोजुदा विधायक महीपाल ढांडा ने शुक्रवार को गाँव काबडी का दौरा किया इस अवसर पर गाँव काबडी में उनका जोरदार स्वागत किया गया,कार्यक्रम के संयोजक अमर रावल  ने अपने विधायक का सेंकडो मोटरसाइकिलो के काफिले के साथ स्वागत किया | जैसे की कयास लगाये जा रहे थे के पानीपत ग्रामीण से पिछली बार आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके धारा सिंह रावल जो अब बीजेपी में ही शामिल हो चुके है वो भी पानीपत ग्रामीण सीट से भाजपा की टिकेट के दावेदार के रूप में उभरकर आ सकते है लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस वक़्त पानी फिर गया जब मोजुदा विधायक महीपाल ढांडा ने धारा सिंह रावल के गाँव में ही उनको चुनोती दे दी   , 


 इस कार्यक्रम में गाँव के बुजुर्गो और नोजवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सभी ने एकमत से राय दी की मोजुदा विधायक महीपाल ढांडा ने उनके गाँव और पुरे विधानसभा क्षेत्र में रिकोर्ड़तोड़ विकासकार्य करवाए है|



  
 महीपाल ढांडा अपनी बेवाक बोली और उनकी हर मुद्दे पर अच्छी पकड़ के कारण हरियाणा भाजपा में सबसे तेजतरार नेताओ में जाने जाते है और उन्होंने अपने क्षेत्र में रिकोर्ड तोड़ विकासकार्य करवाए है जिससे उनकी अपनी जनता के बीच साफ छवि है ,






लगातार 2 बार चुनाव हार चुके धारा सिंह रावल की उम्मीदों पर उनके  गाँव वालो ने ही फेरा पानी .........

पिछले 2 प्लान से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर बुरी तरह हार चुके गाँव काबडी के धारा सिंह रावल ने अबकी बार भाजपा लहर को देखकर भाजपा का दामन थामने में ही भलाई समझी और उन्होंने इसबार भाजपा से टिकेट की उम्मीदे लगानी शुरू कर  दी थी लेकिन पिछले चुनाव में उनको करीब 37 हजार मतो से पटखनी देने वाले भाजपा विधायक महीपाल ढांडा ने उनको उनके ही गाँव में अपनी ताकत का अहसास करवा दिया , जिस तरह से कल गाँव काबडी में महीपाल ढांडा का स्वागत किया गया उससे लगता है के धारा सिंह रावल के खुद के गाँव में भी भाजपा विधायक की अच्छी पकड़ है,वैसे भी धारा सिंह रावल और महीपाल ढांडा के व्यव्हार में जनता जमीन आसमान का फर्क बताती है मोजुदा विधायक जहां अपनी बेवाक बोली के कारण हरियाणा ही नहीं पंजाब,हिमाचल,उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश ,राजस्थान बिहार व् गुजरात तक एक मंझे हुए वक्ता के रूप में जाने जाते है और समय समय पर इन राज्यों में चुनाव के वक़्त अहम भूमिका में नजर आते है इसके विपरीत  धारा सिंह रावल मंच पर और जनता से संवाद में महीपाल ढांडा के सामने कमजोर ही साबित होते आये है इसलिए जनता महीपाल ढांडा से जुडी रहती है और अब उनको फिर से दूसरी बार अपने अगले विधायक के रूप में भी देख रही है .............


Read More