हरियाणा में है कायम मोदी लहर.लोकसभा में 10 में से 8 सीटो पर है जीत निश्चित

हरियाणा में है कायम मोदी लहर.लोकसभा में 10 में से 8 सीटो पर है जीत निश्चित

आने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 2014 की तरह ही मोदी लहर कायम रहती दिख रही है , INDIA TV न्यूज़ चेनल द्वारा किये गए सर्वे में बीजेपी को 10 में से 8 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है , वंही कोंग्रेस को 2 सीटें मिल सकती है , परिवारिक कलह की भेंट चढ़ चुकी इनेलो पार्टी इस लोकसभा चुनाव में अपना खाता नहीं खोलती नजर आ रही है .....


 

 ""दुष्यंत चोटाला इस बार नहीं पहुच पाएंगे संसद ''''

इनेलो से अलग होकर नयी पार्टी बनाने वाले सांसद दुष्यंत चोटाला भी 2019 लोकसभा में अपनी जगह नही बना पाएंगे , इनेलो से अलग होकर JJP पार्टी बना चुके अजय चोटाला के पुत्र दुष्यंत चोटाला भी पारिवारिक कलह के शिकार हो सकते है , इस बार 2019 लोकसभा में अपना पिछला प्रदर्शन नही दोहरा पाएंगे .और इस सर्वे के अनुसार वो अबकी बार संसद नहीं पहुच पाएंगे


Read More

ब्राह्मणों का फ़िक्र मैं क्यों करू ,ब्राह्मणों का फ़िक्र करेंगे ब्राह्मण :- राजकुमार सैनी

ब्राह्मणों का फ़िक्र मैं क्यों करू ,ब्राह्मणों का फ़िक्र करेंगे ब्राह्मण :- राजकुमार सैनी
""राजकुमार सैनी की ब्राह्मणों को खरी खरी ""

⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने एक विवादित बयान दिया है एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि क्या पूरे ब्राह्मण आप की पार्टी को वोट करेंगे तो राजकुमार सैनी ने बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मैं ब्राह्मणों की फिक्र क्यों करूं ब्राह्मणों की फिक्र करेगा ब्राह्मण... ज्ञात रहे राजकुमार सैनी ने अपनी पार्टी "लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी" से जींद उपचुनाव में एक ब्राह्मण कैंडिडेट को टिकट दिया है..


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=112761956484847&id=100032531290684
Read More

अब मोबाइल नंबर की तरह बदल पाएंगे सेट टॉप बॉक्स के कार्ड, मिलेगी नई सुविधा

अब मोबाइल नंबर की तरह बदल पाएंगे सेट टॉप बॉक्स के कार्ड, मिलेगी नई सुविधा

खास बातें लाखों ग्राहकों के लिए ट्राई ला रहा है नई व्यवस्था। अपनी मर्जी से बदल पाएंगे केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनी। नई तरह के सेट टॉप बॉक्स आएंगे। केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनी कर रहे हैं विरोध। अभी तक अपने केबल ऑपरेटरों और डीटीएच कंपनी से परेशान होने के बाद भी लोगों को उन्हें बदलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। लेकिन अब लंबे समय तक ऐसा नहीं होने वाला। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) एक नई व्यवस्था लेकर आ रहा है। ये सुविधा साल के अंत तक मिल जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी देखने वालों को ये आजादी होगी कि वह अपने केबल ऑपरेटरों और डीटीएच कंपनी को बदल सकें। इस व्यवस्था के तहत सेट टॉप बॉक्स में भी अपनी मर्जी की कंपनी का कार्ड लगाया जा सकेगा। अपने मौजूदा ऑपरेटरों से जो लाखों लोग परेशान हैं, वह अपनी मर्जी का ऑपरेटर चुन सकेंगे। ट्राइ के चेयरमैन आर. एस. शर्मा का कहना है कि ट्राई अब इंटर-ऑपरेबल सेट टॉप बॉक्स की व्यवस्था करेगा। दूसरी ओर ट्राई के इस कदम का डीटीएच ऑपरेटर्स और केबल सर्विस वाले विरोध कर रहे हैं। जिससे ट्राई को भी मुश्किल हो सकती है। इस राह में आने वाली एक मुश्किल के बारे में कॉन्टेंट डिस्ट्रिब्यूशन इंडस्ट्री के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेट टॉप बॉक्स में अलग-अलग सॉफ्टवेयर और कॉन्फिगरेशन होते हैं, जिसके कारण उन्हें दूसरी कंपनी की सेवाओं के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस बारे में देश के दो बड़े डीटीएच सर्विस प्रवाइडर्स डिश टीवी और टाटा स्काइ को भी सवाल भेजे गए हैं लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे होगी मुश्किल आसान ट्राई के चेयरमैन का कहना है कि इसका समाधान तभी होगा जब सेट टॉप बॉक्स को पहले से ही किसी खास कंपनी का सॉफ्टवेयर लोड करके बेचने की बजाय, जिसमें बॉक्स को खरीदने के बाद सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सुविधा हो बेचा जाए।। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि इसका मतलब ये होगा कि आप किसी मार्केट से जो सेट टॉप बॉक्स खरीदेंगे वह किसी खास कंपनी का नहीं होगा। उसे खरीदने के बाद ग्राहक जिस भी कंपनी की सेवा लेना चाहेंगे, उसका सॉफ्टवेयर बॉक्स में डाउनलोड हो जाएगा। समाधान निकालने के लिए ट्राई सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ बाहरी सलाहकारों के साथ भी काम कर रहा है। इससे पहल ग्राहकों की सुविधा के लिए ट्राई एक वेब एप्लीकेशन भी लांच कर चुका है।
Read More